मध्यप्रदेश: ग्राम विकास में जनसहभागिता से बदलाव संभव- मंत्री प्रहलाद पटेल
03 अक्टूबर 2024,भोपाल: मध्यप्रदेश: ग्राम विकास में जनसहभागिता से बदलाव संभव- मंत्री प्रहलाद पटेल – पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि ग्राम विकास में हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। ग्राम सभाओं में शामिल होकर गांव के विकास के लिए किए गए कार्यों और योजनाओं का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने यह बात करेली विकासखंड के ग्राम पिपरिया में आयोजित ग्राम सभा के दौरान कही।
ग्रामसभा से विकास की दिशा तय होगी
मंत्री पटेल ने कहा कि ग्राम सभाओं का उद्देश्य सिर्फ अतीत पर विचार करना नहीं है, बल्कि भविष्य के लिए योजनाएं बनाना भी है। उन्होंने युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जा सकता है।
मंत्री ने ग्रामवासियों से अपील की कि शासकीय भूमि का उपयोग स्कूल, अस्पताल और आंगनबाड़ी जैसे सार्वजनिक उपयोग के भवनों के निर्माण के लिए करें। उन्होंने अतिक्रमण रोकने और पंचायत को स्वच्छता के मामलों में आगे लाने पर भी जोर दिया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन
मंत्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का आज समापन है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अब एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है और गांधीजी के स्वावलंबन के सिद्धांत पर चलते हुए सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: