वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से कृषि एवं अन्य विभागों की समीक्षा बैठक कल
20 अक्टूबर 2021, इंदौर । वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से कृषि एवं अन्य विभागों की समीक्षा बैठक कल – मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार खरीफ 2021 की समीक्षा एवं रबी 2021-22 के कार्यक्रम निर्धारण हेतु वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक कल 21 अक्टूबर को आयोजित की गई है। बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। संभागायुक्त डॉ.शर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने जिला मुख्यालय के एनआइसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित होने के निर्देश दिए हैं ।
बताया गया कि बैठक में पशुपालन एवं डेयरी , उद्यानिकी, कृषि एवं संबद्ध संस्थाएं, सहकारिता, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य पालन विभाग आदि की योजनाओं, कार्यक्रमों, गतिविधियों की समीक्षा की जायेगी। साथ ही अगले वर्ष के लिये लक्ष्य तय कर कार्यक्रमों का निर्धारण होगा। यह बैठक कृषि उत्पादन आयुक्त श्री शेलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में होगी।