पांच जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना
03 जुलाई 2025, इंदौर: पांच जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम , चंबल, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर; भोपाल, उज्जैन , ग्वालियर , रीवा संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) – ब्योहारी 103.0, सैलाना 97.0, चंदिया 95.2, जीरापुर 62.0, टीकमगढ़ 62.0, बयावरा 56.2, सुसनेर 52.0, बैराड़ 50.0, नलखेड़ा 48.0, कट्ठी वाड़ा 48.0, भावगढ़ 44.0, जावद41.0, आलोट 41.0, नरसिंह गढ़ 38.0, कराहल 36.0, लटेरी 36.0, डिंडोरी 34.2, मझौली 34.0, ईसागढ़ 32.0, बिछिया 32.0, रावटी 32.0, सिंगरौली 30.2, करेली 30.0, खा चरौद 30.0, बदनावर 29.0, मंदसौर,29.0, पचोर 28.0, मंडला 27.7, नैनपुर 27.6, पिपलोदा 27.0, मोमन बड़ोदिया 27.0, रामनगर 26.4, रामा 26.2, बाजना 26.0, हनुमना 25.3, सीतामऊ 24.4, बक्सवाहा 24.0, बजाग 24.0, बलदेवगढ़ 24.0,बमोरी 23.0, करांजिया 22.2, घुघरी 22.0, धुंधड़का 22.0, जयतपुर 22.0, शिवपुरी 22.0, पोहरी 22.0, मवई 20.4, सुवासरा 20.2, मटी यारी 20.0, सबलगढ़ 20.0, कु समी 20.0, मोहनगढ़ 20.0, टि मरनी19.4, सारंगपुर 19.0, चितरंगी 18.2, आमला 18.0, से गांव 18.0, ताल 18.0, पानसेमल 17.8, चि चोली 17.2, सिंहा वल 17.2, चाचरिया पाटी 16.0, खि लचीपुर 16.0, पि छोर 16.0, पलेरा 16.0, उज्जैन 16.0,बड़नगर 16.0, भानपुरा 15.4, डबरा 15.3, मोहगांव 15.2, जबोट 15.1, सतवास 15.0, रतलाम 15.0, शाहगढ़ 15.0, सिरोंज 15.0, नागौद 14.3, अटेर 14.2, शाहपुरा डिंडोरी 14.2, इंदरगढ़ 14.0, खालवा,14.0, सोहागपुर- नर्मदा पुरम 14.0, इछावर 14.0, बदरवास 14.0, मानपुर 13.5, वारा सिवनी 13.3, किरनापुर 13.2, अमरकंटक 13.0, भीमपुर 13.0, नौगांव 13.0, सिलवानी 13.0, श्याम पुर 13.0, पठारी 13.0, निवास 12.8, पचमढ़ी 12.4, स्लीमानाबाद 12.2, आगर 12.0, भेंदर 12.0, अमरपुर 12.0, राघौगढ़ 12.0, गोगावां 12.0, संजीत 12.0, कैलाश 12.0, मनासा 12.0, घंसौर 12.0, शामगढ़ 11.6, सेंधवा 11.3, बिजावर 11.2, मš 11.0, अमरपाटन 11.0, उंचेहरा 11.0, बाड़ी 10.5, उदयगढ़ 10.2, ठीकरी 10.0, मेहगांव 10.0, नेपानगर 10.0, ढीमरखेड़ा 10.0, बबई/ माखनपुर 10.0, गैरतगंज 10.0, और नारायणगंज में 9.3 मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। शहडोल, उमरिया और रतलाम जिले में भारी बारिश हुई।
मौसमी परिस्थितियां – मानसून ट्रफ , मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, श्योपुर , खजुराहो, डाल्टन गंज, दीघा से होकर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्व तक विस्तृत है। एक चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिम राजस्थान के मध्य भागों और निकटवर्ती क्षेत्रों में मध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर पूर्व में मध्य प्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रों में समुद्र तल से 1. 5 किमी की ऊं चाई पर सक्रिय है। एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिम बंगाल और संलग्न उत्तर ओडिशा पर मध्य समुद्र तल से 1.5 और 5.8 कि मी की ऊं चाई के मध्य सक्रिय है एवं ऊंचाई के साथ दक्षिण -पश्चिम की ओर झुका हुआ है। एक ट्रफ उत्तर -पूर्वी अरब सागर से गुजरात, मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ एवं पश्चिमी बंगाल और संलग्न उत्तर ओडिशा पर बने चक्रवातीय परिसंचरण से होकर उत्तर -पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र के अनुसार डिंडोरी , कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं -कहीं अति भारी वर्षा की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि रायसेन, सिहोर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया , जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, मैहर और पांढुर्ना जिलों में कहीं -कहीं भारी वर्षा , झंझावात , वज्रपात और झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है। अन्य जिलों में वर्षा , गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। वज्रपात और झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: