मध्यप्रदेश: उमरिया में कृषि यंत्र अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित, लाभार्थियों का लॉटरी से होगा चयन
05 सितम्बर 2025, उमरिया: मध्यप्रदेश: उमरिया में कृषि यंत्र अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित, लाभार्थियों का लॉटरी से होगा चयन – मध्यप्रदेश के सहायक कृषि यंत्री ने सूचित किया है कि ई- कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषि यंत्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्य निर्धारण किया जाएगा और बाद में पृथक से लॉटरी की सूचना प्रकाशित की जाएगी।
कृषि यंत्रों के लिए अनुदान के तहत विभिन्न यंत्रों की कीमत और उनके लिए डिमांड ड्राप्ट राशि निर्धारित की गई है। हैप्पी सीडर, सुपर सीडर और स्मार्ट सीडर के लिए 4,500 रुपये, श्रेडर/मल्चर के लिए 5,500 रुपये, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल के लिए 3,000 रुपये, बेलर के लिए 15,000 रुपये, हे रेक एवं स्ट्रा रेक के लिए 5,000 रुपये तथा स्लेशर के लिए 2,000 रुपये का डिमांड ड्राप्ट लगाना होगा।
कृषक स्वयं अपने बैंक खाते से धरोहर राशि का डिमांड ड्राप्ट संबंधित सहायक कृषि यंत्री उमरिया के नाम पर बनवाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृषक 8839624498 पर सहायक कृषि यंत्री उमरिया से संपर्क कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सहायता प्रदान कर रही है, जिससे खेती की उत्पादकता और कार्यकुशलता बढ़ सके। किसानों से अनुरोध है कि वे समय पर आवेदन कर इस योजना का लाभ अवश्य लें।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


