अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित
12 सितम्बर 2022, भोपाल। अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित – मध्य प्रदेश में ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल अंतर्गत अनुदान पर विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र क्रय करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन ऑनलाईन dbt.mpdage.org के माध्यम से किया जा सकेगा। उप संचालक कृषि ने बताया कि आवेदन 19 सितम्बर तक किये जा सकेंगे।
आवेदन के लिए कृषक के स्वयं के पास कृषि योग्य भूमि होना आवश्यक है। ईच्छुक कृषक निर्धारित धरोहर राशि का डिमान्ड ड्राफ्ट संबंधित जिले के उप संचालक कृषि के नाम से बनवाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से नवीन तकनीक के उन्नत कृषि यंत्र पर “मॉग अनुसार” (ऑन डिमांड) श्रेणी अंतर्गत अनुदान उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। पात्रता संबंधी/लक्ष्य की अधिक जानकारी के लिये dbt.mpdage.org पर या उप संचालक कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
महत्वपूर्ण खबर: नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आप भी आवेदन कर सकते हैं . जानिये क्या है अंतिम तारीख