राज्य कृषि समाचार (State News)

म.प्र. कृषि अधिकारी संघ ने की उच्च पदों पर प्रभार देने की मांग

कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन

31 मार्च 2023, भोपाल: म.प्र. कृषि अधिकारी संघ ने की उच्च पदों पर प्रभार देने की मांग – म.प्र. कृषि अधिकारी संघ ने गत दिनों वरिष्ठता के आधार पर विभागीय अधिकारियों को उच्च पदों पर प्रभार देने की मांग कृषि मंत्री से की तथा ज्ञापन भी सौंपा।

संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय कौशल ने बताया कि विगत 15-20 वर्षों से कृषि विभाग में सेवाएं दे रहे अधिकारियों की पदोन्नति के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है जिससे कई अधिकारी एक ही पद पर कार्य कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं तथा अधिकारियों की कमी के कारण शेष बचे अधिकारियों पर कार्य का बोझ बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा, राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य आदि विभागों में वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति कर पदनाम सहित आदेश जारी किए गए हैं पर कृषि जैसे बड़े विभाग में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इससे अधिकारियों में असंतोष व्याप्त है।

डॉ. कौशल ने बताया कि कृषि मंत्री श्री कमल पटेल को ज्ञापन सौंप कर संघ ने वरिष्ठता के आधार पर उच्च पदों का प्रभार देने, डीपीसी की शीघ्र बैठक कराने तथा सहायक संचालक से उपसंचालक, उप संचालक से संयुक्त संचालक एवं संयुक्त संचालक से अपर संचालक पद पर प्रभार आदेश शीघ्र जारी करने की मांग की है।

महत्वपूर्ण खबर: बीटी कॉटन की नई दरें निर्धारित, अधिसूचना जारी

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements