मध्यप्रदेश: किसानों की आय बढ़ाने के लिए फूड प्रोसेसिंग उद्योग को अपनाएं– उद्यानिकी मंत्री
07 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: किसानों की आय बढ़ाने के लिए फूड प्रोसेसिंग उद्योग को अपनाएं– उद्यानिकी मंत्री – उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि राज्य के किसान फूड प्रोसेसिंग उद्योग को अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने ग्वालियर जिला पंचायत सभागार में आयोजित किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के दौरान बताया कि सरकार किसानों को फूड प्रोसेसिंग इकाइयाँ स्थापित करने के लिए अनुदान मुहैया करवा रही है। इससे किसान छोटे, मध्यम और बड़े कोल्ड स्टोरेज भी स्थापित कर सकते हैं, जिसमें वे अपनी फसल को सुरक्षित रखकर उचित दामों पर बेच सकते हैं।
मंत्री कुशवाह ने कहा कि उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़कर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं और कृषि को एक लाभकारी व्यवसाय में बदल सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कदम किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे उन्हें अपनी फसल का बेहतर मूल्य मिल सकेगा।
पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र के वाशिम से देशभर के 9 करोड़ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की गई। इस मौके पर ग्वालियर जिले के 1,05,988 किसानों के खातों में कुल 21 करोड़ 19 लाख 76 हजार रुपये की राशि जमा की गई। कार्यक्रम में मंत्री कुशवाह ने किसानों का स्वागत किया और उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित किए।
इस कार्यक्रम में किसानों, जनप्रतिनिधियों और अन्य प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुना।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: