राज्य कृषि समाचार (State News)

लक्ष्‍यों के विरुद्ध लॉटरी अब 29 सितंबर को

27 सितम्बर 2021, भोपाल ।  लक्ष्‍यों के विरुद्ध लॉटरी अब 29 सितंबर को – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , भोपाल द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व में रीपर कम बाईडंर, पावर टिलर एवं लेजर लेण्‍ड लेवलर के लक्ष्‍य  जारी किये गये थे, जिनमें प्राप्‍त आवेदनों की लॅाटरी दिनांक 27/09/2021 को की जाना थी। प्राप्‍त आवेदनों में  लगाये गये धरोहर राशि के ड्राफ्ट के परीक्षण का कार्य प्रगति पर होने से इन लक्ष्‍यों के विरूद्ध लॅाटरी अब दिनांक 29/09/2021 को संपादित की जायेगी तथा लॉटरी के परिणाम उसी दिवस प्रदर्शित किए जायेंगे।

चूँकि आवेदन प्रस्‍तुत करने का समय समाप्‍त हो चुका है अत: अब नवीन आवेदन नहीं किए जा सकेंगे। श्रेड़र/मल्‍चर एवं लेवलर ब्‍लेड (लाईट एवं हैवी ड्यूटी) के प्राप्‍त आवेदन जारी लक्ष्‍य से कम होने के कारण सभी उपयुक्‍त पाये गये प्रकरणों में कृषक आगामी कार्यवाही कर सकेंगे।

Advertisements