केवीके देवास में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया
24 फ़रवरी 2025, देवास: केवीके देवास में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया – कृषि विज्ञान केंद्र देवास में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समारोह का आयोजन 24 फरवरी को किया गया , जिसमें 19 वीं किस्त का हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण में 100 से अधिक किसानों को दिखाया गया l यह कार्यक्रम बिहार के भागलपुर से सीधा प्रसारित किया जा रहा था l डी.बी.टी. मोड के माध्यम से 19वी क़िस्त के तहत 9.8 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की राशि 2000/- प्रति किसान का लाभ मिला ।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. ए.के. बड़ाया ने कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं कृषकों को इससे होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.महेंद्र सिंह ने प्राकृतिक / जैविक खेती की आवश्यकता, खेती को व्यावसायिक तरीके से अपनाने एवं मुर्गी पालन/बकरी पालन/डेयरी/वर्मी कम्पोस्ट खाद आदि की समन्वित खेती के आवश्यकता पर जोर दिया l
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अरविंदर कौर ने कीट रोग के बारे में विस्तृत में जानकारी दी l वैज्ञानिक श्रीमती नीरजा पटेल ने केंद्र में लगी कृषि तकनीकी प्रदर्शनी से कृषकों को अवगत कराया l इस कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि देवास श्री गोपेश पाठक ने नरवाई न जलाने हेतु किसानों की आह्वान किया l साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही l परियोजना संचालक आत्मा श्री सोलंकी ने आत्मा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग के सहायक संचालक, श्री लोकेश गंगराड़े ने जिले में चल रही कृषि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। भू-राजस्व विभाग के श्री आदेश उइके ने किसान सम्मान निधि योजना में हितग्राहियों की पात्रता एवं इससे संबंधित समस्याओं का निराकरण किया । मंच संचालन केंद्र की वैज्ञानिक श्रीमती नीरजा पटेल ने किया तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. महेंद्र सिंह ने किया l
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: