राज्य कृषि समाचार (State News)

प्राथमिकता के साथ खरीदी केन्द्रों से गेहूं का उठाव कराएं– कलेक्टर शाजापुर  

10 अप्रैल 2025, शाजापुर: प्राथमिकता के साथ खरीदी केन्द्रों से गेहूं का उठाव कराएं– कलेक्टर शाजापुर – रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर किये जा रहे उपार्जन की गत दिनों  कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने समीक्षा करते हुए परिवहन एजेंसी को निर्देश दिये कि प्राथमिकता के साथ खरीदी केन्द्रों से गेहूं का उठाव सुनिश्चित करें।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि जिन खरीदी केन्द्रों पर वेयरहाऊस भरने की स्थिति में आ गये हों, ऐसे केन्द्रों से प्राथमिकता के साथ गेहूं का परिवहन कराएं। इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर खरीदी ऐजेंसी अतिरिक्त वाहनों को भी लगाएं। खरीदी ऐजेंसी टेण्डर की शर्तों का शतप्रतिशत पालन करें। परिवहनकर्ता ने बताया कि कालापीपल में हम्मालों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर को निर्देश दिये कि वे परिवहनकर्ता को आ रही दिक्कतों को दूर करें। परिवहन  एजेंसी  प्रतिदिन किये जा रहे उठाव की जानकारी दें। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उनके क्षेत्र में आने वाले खरीदी केन्द्रों की सतत मॉनिटरिंग करें। वेयरहाउस भरने की स्थिति का आकलन करें और समय रहते गेहूं के उठाव करवाएं। खरीदी पर सतत निगाह रखने के लिए राजस्व अधिकारी मैदानी अमले को पाबंद करें। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर को निर्देश दिये कि खरीदे गये गेहूं के भंडारण के लिए खरीदी केन्द्रों के वेयर हाउस के अतिरिक्त अन्य वेयरहाउस को भी  चिन्हित करके रखें।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, सीईओ सीसीबी श्री विशेष श्रीवास्तव, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, आरटीओ श्री राकेश भूरिया, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री देवेन्द्र शर्मा, जिला सूचना अधिकारी सुश्री मानसी दहिया, वेयरहाउस प्रबंधक श्री सुमित शर्मा, एनआरएलएम प्रभारी श्री मनोज जोशी, नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक एवं मण्डी सचिव भी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements