लाईसेंसधारक व्यापारी मंडी में उसी दिन किसानों को करें भुगतान
29 जुलाई 2024, खरगोन: लाईसेंसधारक व्यापारी मंडी में उसी दिन किसानों को करें भुगतान – खरगोन के कृषि उपज मंडी सचिव श्री लक्ष्मण सिंह ने जिले के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में 37/1 अनुबंध पर्ची प्राप्त कर ही विक्रय करें। मंडी प्रांगण के बाहर सौदा पत्र के माध्यम से सिर्फ मंडी अनुज्ञप्तिधारी (लाइसेंसधारी) व्यापारियों को ही विक्रय करें। उन्होंने किसानों से कहा कि 01 लाख 99 हजार 999 रुपये तक नकद भुगतान व्यापारी से उसी दिन प्राप्त करें।
कृषकों से कहा है कि 02 लाख रुपये से अधिक राशि होने पर आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से भुगतान प्राप्त करे। भुगतान उसी दिन प्राप्त ना होने की दशा में सूचना तत्काल मंडी प्रशासन को लिखित में दें, अन्यथा की स्थिति में आप स्वयं उत्तरदायी होंगे। साथ ही शासन स्तर से एवं कई मंडियों से सूचना प्रकाश में आई है कि कृषक अपनी कृषि उपज गैर अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को विक्रय कर भुगतान प्राप्त नहीं होने जैसी शिकायतें हो रही है। ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए कृषक अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण, मंडी प्रांगण से बाहर अनुबंध एवं सौदा पत्रक से अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी को ही विक्रय करें। जिससे कृषकों को किसी प्रकार का भुगतान प्राप्त होने में विलंब जैसी स्थिति न हो।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: