राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में लाखों किसान अभी भी फसल बीमा से वंचित, जिला परिषद ने चलाया जागरूकता अभियान

22 जुलाई 2025, भोपाल: राजस्थान में लाखों किसान अभी भी फसल बीमा से वंचित, जिला परिषद ने चलाया जागरूकता अभियान – राजस्थान में किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से आर्थिक सुरक्षा देने के लिए सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ 2025) चलाई जा रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को जिला परिषद सभागार में एक अहम समीक्षा बैठक हुई, जिसमें योजना की प्रगति पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा ने की। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी और बैंक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

जिले में सिर्फ 53 हजार किसानों ने ही करवाया बीमा

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह लांबा ने जानकारी दी कि जिले में कुल 3.33 लाख किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारक किसान हैं। लेकिन इनमें से सिर्फ 53 हजार ऋणी किसानों का ही फसल बीमा अब तक पोर्टल पर दर्ज हो पाया है। यह संख्या अभी काफी कम है। सरकार का लक्ष्य है कि 31 जुलाई 2025 तक सभी पात्र किसानों का शत-प्रतिशत बीमा कराया जाए।

अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोदारा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को योजना की पूरी जानकारी दें और उन्हें बीमा करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा या फसल खराब होने पर बीमा किसानों को आर्थिक सुरक्षा देगा।

फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 31 जुलाई तक फसल बीमा करवाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए विभाग की तरफ से तेज़ी से काम किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र किसान बीमा से वंचित न रहे।

कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में सहकारी बैंक की अधिशासी अधिकारी सुमन चाहर, अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) गोपाल प्रसाद, बैंक ऑफ बड़ौदा के अतिरिक्त एलडीएम संजय सैनी और एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि विद्याधर समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements