केवीके मुरैना में किसान सम्मेलन आयोजित
19 जून 2024, मुरैना: केवीके मुरैना में किसान सम्मेलन आयोजित – कृषि विज्ञान केंद्र मुरैना में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त के हस्तांतरण एवं प्रधानमंत्री के बनारस से वर्चुअल सम्बोधन के अवसर पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुरैना सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर थे। अध्यक्षता डॉ संदीप सिंह तोमर सह संचालक ,आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा की गई। इस अवसर पर कैलारस के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री धाकड़ एवं इफको के प्रतिनिधि श्री बनवारीलाल शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस आयोजन में विभिन्न गांवों के 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ पी के एस गुर्जर ,डॉ रीता मिश्रा ,डॉ बी एस कंसाना
डॉ पी पी सिंह,डॉ रीना शर्मा ,डॉ अर्चना खरे, आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र से डॉ एम के त्रिपाठी एवं डॉ जागेन्द्र सिंह उपस्थित थे।