राज्य कृषि समाचार (State News)

श्री सिलावट ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य का किया शुभारंभ

27 मार्च 2023, इंदौर: श्री सिलावट ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य का किया शुभारंभ – इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य आज से प्रारंभ हुआ। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 97 केंद्र बनाए गए हैं। आज जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के कार्य का शुभारंभ किया।

विपणन सहकारी समिति सांवेर द्वारा आज सांवेर मंडी में गेहूं एवं चना उपार्जन खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया, जिसका जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री रविश श्रीवास्तव, जिला विपणन अधिकारी श्री अर्पित तिवारी, तहसीलदार, शाखा प्रबंधक सेंट्रल वेयरहाउस, मंडी सचिव, प्रबंधक विपणन सहकारी संस्था सांवेर एवं अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थेl

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (25 मार्च 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements