राज्य कृषि समाचार (State News)

एक जिला, एक उत्पाद में मटर प्रसंस्करण से बढ़ेंगी रोजगार की संभावना

6 जनवारी 2021, जबलपुर। एक जिला, एक उत्पाद में मटर प्रसंस्करण से बढ़ेंगी रोजगार की संभावना एक जिला-एक उत्पाद के तहत जबलपुर जिले में मटर प्रसंस्करण का चयन किया गया है। जिले के शहपुरा एवं पाटन विकासखंड की उपजाऊ भूमि में रबी और खरीफ की दोनों फसलों की बुआई की जाती है .रबी मौसम में लगभग 23 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में 2 लाख 30 हजार मीट्रिक टन मटर का उत्पादन किया जाता है। मटर की कुछ अगेती किस्में जैसे काशी नंदनी, काशी उदय, काशी मुक्ति, काशी अगेती है जो लगभग 70 से 75 दिन में पककर तैयार होता है। प्रति फल्ली 7 से 10 दाने एवं उत्पादन 8 से 12 मी.टन प्रति हेक्ट. होता है। मटर प्रोसेसिंग के लिए जिले में दो प्रोसेसिंग प्रसंस्करण स्थापित हैं जिसमें भानू फार्मस शहपुरा और फ्रोजन एग्रो इंडस्ट्री उमरिया डुंगरिया है। भानू फार्मस शहपुरा से प्रतिवर्ष 5 से 8 हजार मीट्रिक टन मटर प्रोसेसिंग किया जाता है जिसे मध्यप्रदेश तथा अन्य राज्यों के साथ जापान और सिंगापुर में भेजा जाता है। इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार तथा जिले को मटर उत्पादन में एक विशिष्ट पहचान मिल रही है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *