जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित
27 जून 2025, उज्जैन: जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप जिले में जल गंगा जल संवर्धन अभियान का योजनाबद्ध क्रियान्वयन किया जा रहा है। गौरतलब है की जल गंगा संवर्धन अभियान का उद्देश्य जनभागीदारी से जल संरक्षण और संवर्धन सुनिश्चित करना है।
इस अभियान के अंतर्गत समाज की भागीदारी एवं विभिन्न सहभागी विभागों की समेकित पहल से मुख्यतः नवीन जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण, भू-जल संवर्धन, पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार/मरम्मत, जल स्त्रोतों में प्रदूषण के स्तर को कम करने, जल वितरण की संरचनाओं की साफ-सफाई तथा मानसून में किये जाने वाले पौधारोपण हेतु आवश्यक तैयारियों के कार्य प्राथमिकता से हो रहें हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड महिदपुर द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय मैं संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम अंतर्गत BSW सेकंड ईयर परीक्षा के समापन अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संवर्धन की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड महिदपुर के ग्राम कढ़ाई स्थित चिंतामन गणेश मंदिर पर मातृशक्ति के साथ जल बचाने एवं उसके समुचित उपयोग को लेकर जल संवाद कर जल बचाने का संकल्प दिलाया गया ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: