केपीसीएल एफपीओ ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया
27 अगस्त 2024, खंडवा: केपीसीएल एफपीओ ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया – खंडवा जिले के बोरगांव खुर्द क्षेत्र में संचालित केपीसीएल किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड ने अपने सीबीबीओ बाएफ के 58वें स्थापना दिवस पर कृषक संगोष्ठी के साथ -साथ महिंद्रा ट्रैक्टर खंडवा के अभिसरण से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर डॉ. अनिल पटेल के तकनीकी सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में 50 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई ।
संगोष्ठी में केपीसीएल एफपीओ अध्यक्ष श्री कमलेश पटेल द्वारा बताया गया कि एफपीओ कृषि में लागत कम करने तथा उत्पादन का समुचित मूल्य प्राप्त करने के उद्देश्य को लेकर केपीसीएल किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड अपने सदस्य किसानों के लिये अनुकरणीय कार्य कर रही है। यही कारण है कि एफपीओ अन्तर्गत आने वाले 13 ग्राम के अलावा भी अन्य गांवों के भी किसानों का केपीसीएल एफपीओ के प्रति लगाव में बढ़ा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एफपीओ का टर्नओवर 71 लाख से अधिक का हो चुका है। कम्पनी के सभी बीओडी तत्परता के साथ कार्य कर रहे है। यही कारण है कि केपीसीएल एफपीओ में 750 से अधिक किसान अपनी सदस्यता ग्रहण करते हुए शेयर होल्डर बन चुके है।
कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह एवं डीडीएम नाबार्ड के मार्गदर्शन अनुसार एफपीओ विभिन्न विभागों से अभिसरण के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को लाभ पहुंचा रहे हैं । इसी क्रम में एफपीओ को तकनीकी सहयोग प्रदान करने वाली संस्था बाएफ डेवलपमेंट रिसर्च फ़ाउण्डेशन द्वारा ग्रामीण भारत को विगत 58 वर्षों से तकनीकी रुप से मजबूती प्रदान करते हुए 15 राज्यों में 350 से अधिक जिलों में एक लाख गांवों में चालीस लाख से अधिक परिवारों के साथ कार्य कर रही है। बाएफ के 58वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी कर एफपीओ द्वारा बाएफ के जिला परियोजना अधिकारी श्री एच.एन. मालवीय को बोरगांव में अतिथि के रुप में आमंत्रित करते हुए उनके द्वारा निःशुल्क मानव स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: