राज्य कृषि समाचार (State News)

खरगोन कलेक्टर ने पपीता एवं स्वीट कॉर्न मक्का की खेती का किया निरीक्षण

10 अप्रैल 2025, खरगोन: खरगोन कलेक्टर ने पपीता एवं स्वीट कॉर्न मक्का की खेती का किया निरीक्षण – कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने गत दिनों गोगांवा विकासखण्ड के ग्राम शाहपुरा, बोरगांव एवं बैजापुर का भ्रमण कर पपीता एवं स्वीट कार्न मक्का की खेती का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री एसएस राजपूत, सहायक संचालक श्री प्रकाश ठाकुर एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।    

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने शाहपुरा एवं बोरगांव में पपीता के खेतों के देखा और किसानों से पपीता उत्पादन के संबंध में जानकारी ली। किसानों द्वारा बताया गया कि उद्यान विभाग की सलाह पर उनके द्वारा पपीते की खेती की जा रही है। इससे उन्हें कम समय में अधिक आय हो जाती है। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम बैजापुर में श्री जयराम चौहान, श्री संतोष चौहान एवं श्री  मोहन सिसोदिया के खेतों में स्वीट कार्न मक्का की फसल को देखा। उन्होंने किसानों से स्वीट कार्न मक्का की खेती एवं इसके बाजार के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में स्वीट कार्न मक्का की खेती का रकबा बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास करें।          

उल्लेखनीय है कि ग्राम बैजापुर के किसान श्री जयराम चौहान द्वारा रबी सीजन में अपने 07 एकड़ खेत में स्वीट कार्न मक्का की फसल लगाई गई है। जयराम ने अपने खेत में स्वीट कार्न मक्का की बुआई डीप के साथ फर्टिगेशन पद्धति से की थी। इस पद्धति से एक एकड़ खेत में 16 हजार पौधे लगाये गये थे। ग्राम बैजापुर के किसान संतोष चौहान एवं मोहन सिसोदिया ने भी नवीनतम तकनीक का उपयोग कर अपने खेतों में स्वीट कॉर्न मक्का की फसल का उत्पादन किया है और उन्हें भी कम समय में अच्छा खासा मुनाफा हुआ है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements