राज्य कृषि समाचार (State News)

जयप्रकाश राठौर ने स्थापित की दाल प्रसंस्करण इकाई

15 फ़रवरी 2025, बडवानी: जयप्रकाश राठौर ने स्थापित की दाल प्रसंस्करण इकाई – बडवानी जिले के ग्राम सिलावद निवासी श्री जयप्रकाश राठौर ने उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना पीएमएफएमई के अंतर्गत  दाल प्रसंस्करण  इकाई  स्थापित की ।

श्री राठौर पूर्व मे वह छोटे स्तर पर ही दाल प्रसंस्करण का कार्य करते थे पर उन्हें उतना मुनाफा  नहीं  मिलता था। वर्ष 2022-23 मे पीएमएफएमई योजनान्तर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र, शाखा सिलावद से 21 लाख 50 हजार का ऋण स्वीकृत हुआ जिस पर उन्हें उद्यानिकी विभाग से 7 लाख अनुदान का प्राप्त हुआ। जिससे  उन्होंने बड़े  स्तर पर दाल प्रसंस्करण इकाई प्रारंभ की जो अब अच्छी तरह स्थापित हो चुकी  है।  इससे उन्होंने 5 लोगों को रोजगार भी  प्रदान किया है।

इस  इकाई में  श्री राठौर  मुख्यतः अरहर, तुअर की दाल को प्रसंस्कृत कर स्थानीय बाजार के साथ आस-पास के जिलों में भी बिक्री करते है। इस स्वरोजगार को स्थापित कर वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और शासन की इस महती योजना के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री  का धन्यवाद कर रहे  हैं ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements