राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विज्ञान केन्द्र जावरा में रबी फसलों पर समन्वित कीट प्रबंधन प्रशिक्षण

16 अक्टूबर 2021, जावरा I  कृषि विज्ञान केन्द्र जावरा  में  रबी फसलों पर समन्वित कीट प्रबंधन प्रशिक्षण – कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा 13 अक्टूबर  को कृषि एवं उद्यानिकी के मैदानी अधिकारियों को फसलों से अधिक उत्पादन के लिये मालवा मे होने वाली फसलों का समिन्वत प्रबंधन के बारें में कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा जानकारी दी गयी.  किसानो को बीज उपचार करना बहुत आवश्यक है तथा उसके उपरांत कार्यक्रम के प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. ज्ञानेन्द्र प्रताप तिवारी द्वारा किसी भी फसल में उकठा की बीमारी से बचाने के लिए ट्राइकोडर्मा विरडी 10 ग्राम या कार्बेण्डाजिम 1 ग्राम या ,मेन्कोजेब 2.5 ग्राम मात्रा प्रति किलो ग्राम की दर से  बीज का उपचार करे तथा अल्टरनेरिया ब्लाइट, स्टेमफीलियम ब्लाइट या झुलसा रोग जैसे बीमारियो से बचाने के लिए ताम्रयुक्त फण्जीसाइड जैसे कॉपर ऑक्सीक्लोराइड, मेन्कोजेब दवाओ का प्रयोग करें । डॉ. रोहताष सिंह द्वारा विस्तृत रूप से सब्जी वाली फसलों की उन्नत प्रजातियों के बारें में बताया । कार्यक्रम में गृह विज्ञान शाखा से डॉ. बरखा शर्मा द्वारा फसलो को मढ़ाई के बाद रखरखाव की जानकारी दी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. सी.आर. कांटवा,  डॉ. रामधन घसवा,  डॉ. शिश राम जाखड एवं डॉ. डी.आर. पचौरी उपस्थित थे । आभार डॉ. योगेश कुमार साहू द्वारा किया गया । ।  

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement