ई-मंडी कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई
24 मार्च 2025, धार: ई-मंडी कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई – वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों द्वारा गत दिनों मंडी का भ्रमण किया गया, जिसमें ई-मंडी, ई-अनुज्ञा संबंधी कार्य प्रणाली का मुआयना कर जानकारी प्राप्त की गई। धार कृषि उपज मंडी की ई-मंडी कार्यप्रणाली की जानकारी उपस्थित सभी अधिकारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। मंडी प्रांगण सीमित होने के बावजूद भी अधिक संख्या में आने वाले कृषकों की उपज का विक्रय खुली नीलम पद्धति से कर तौल उचित मूल्य एवं नगद भुगतान संबंधी कार्यवाही की सराहना की गई।
इस दौरान उपसंचालक कृषि ज्ञान सिंह मोहनिया द्वारा कृषि, सिंचाई एवं अन्य योजनाओं तथा एसडीएम एवं मंडी के भारसाधक अधिकारी रोशनी पाटीदार द्वारा शासन एवं मंडी बोर्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, उनके द्वारा नवीन फल सब्जी मंडी हेतु आवंटित भूमि एवं नवीन मंडी विस्तार संबंधी की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया गया। इसके पश्चात मंडी प्रांगण का भ्रमण कर कृषि उपज नीलामी प्रक्रिया को देखा। कृषकों की उपज खुली नीलामी में विकय की जा रही प्रक्रिया की सराहना की गई। यह जानकारी मंडी सचिव श्री एम आर जमरे द्वारा दी गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: