धार में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि मेले का समापन
31 मार्च 2025, धार: धार में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि मेले का समापन – धार में गत दिनों दो दिवसीय म.प्र. राज्य मिलेट्स मिशन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कृषि मेले का समापन हुआ। राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर ने उपस्थित कृषकों को संकल्प दिलाया कि आगामी सीजन में किसान , कम से कम एक एकड़ में मिलेट एवं जैविक खेती की शुरुआत करेंगे । अपने उद्बोधन में परंपरागत फसलें ज्वार, बाजरा, कोदो-कुटकी आदि श्री अन्न को बढावा देंगे एवं अपने भोजन में श्री अन्न को आवश्यक रूप से शामिल करेंगे। इस कृषि मेले में श्री अशोक डावर सभापति कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत धार, श्री जितेन्द्र मंडलोई उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धार, श्री विश्वास पाण्डे उपाध्यक्ष बी.जे.पी., श्री ब्रजेन्द्र सिंह अध्यक्ष किसान मोर्चा, कृषि एवं सम्बद्ध विभाग के अधिकारी कर्मचारी, कृषि विज्ञान केन्द्र धार एवं मनावर के वैज्ञानिक एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 800 से भी अधिक कृषक उपस्थित थे।
मेले में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी सत्र में दिये गये व्याख्यान में दो दिवस से कृषकों द्वारा लिये गये ज्ञान के आधार पर वैज्ञानिकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर कृषकों द्वारा दिया गया, जिन्हे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जैविक, प्राकृतिक एवं मिलेट की खेती एवं जैविक खेती करने वाले कृषकों को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर नीलेश भारती ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित मेले की सराहना करते हुए मेले मे उपस्थित कृषकों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई जा रही फसलों की उन्नत तकनीकों को अपनाकर फसलों के उत्पादन बढ़ाने संबंधित जानकारी को अमल में लाने को कहा। श्री चंचल पाटीदार ने कृषकों को हमारे लिये मिलेट क्यों जरूरी है, इस पर प्रकाश डाला।
उप संचालक कृषि श्री ज्ञान सिंह मोहनिया ने कृषि मेले में मिलेट्स फसलों का रकबा जिले के कुक्षी, डही क्षेत्र में किया जा रहा है। इसे और अधिक बढ़ाने हेतु विभागीय योजनाओं के माध्यम से उन्नत बीज की उपलब्धता आगामी सीजन में कराई जाकर अन्य विकासखण्डों में भी कोदो, कुटकी, सांवा, ज्वार, बाजरा एवं रागी का क्षेत्र विस्तार कर उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा । सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक श्री एन.के. ताम्बे द्वारा जैविक खाद तैयार करने की विधि, दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने और मिलेट फसल कोदो-कुटकी, ज्वार, बाजरा का रकबा कम से कम एक एकड़ में लगाने एवं प्राकृतिक तरीके से कीट नियंत्रण की विस्तृत जानकारी कृषकों को दी गई। कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र मनावर श्री डी.के. धार्वे द्वारा रसायन मुक्त खेती एवं खरपतवार नियंत्रण की जानकारी दी गई। श्री जी.एस. गाठिये कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र धार द्वारा मिलेट फसलों में ग्लूटेन की मात्रा ,महत्व एवं मोटा अनाज खाने से शरीर की शारीरिक बीमारियां दूर करने के बारे में जानकारी दी। श्री डी.एस. मंडलोई ने कृषि मेले में कृषकों को मिलेट फसलों के पोषक महत्व जैसे प्रोटीन, विटामिन, रेशा एवं आयरन प्राप्त होने के बारे में बताया। कृषि मेले में प्रगतिशील कृषक श्री सीताराम ठाकुर निवासी ग्राम आवलिया विकासखण्ड नालछा द्वारा अपने अनुभव साझा किए। अन्य प्रगतिशील कृषक श्री नरेन्द्र राठौर द्वारा अपने विगत 13 वर्षों से जैविक पद्धति से खेती करने के तरीके तथा अधिक आय प्राप्त करने के संबंध में चर्चा की गई। मंच संचालन श्री के.एस. झणिया, उप परियोजना संचालक आत्मा व श्री डी. के. उपाध्याय सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री टी.सी. छावनिया सहायक संचालक कृषि द्वारा किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: