पांढुर्ना में हर गुरुवार को प्राकृतिक एवं जैविक हाट बाजार लगाने के निर्देश
11 दिसंबर 2025, पांढुर्ना: पांढुर्ना में हर गुरुवार को प्राकृतिक एवं जैविक हाट बाजार लगाने के निर्देश – कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ ने समय-सीमा बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने जनहित से जुड़े सभी प्रकरणों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की सतत निगरानी और योजनाओं के लाभार्थियों तक समय पर लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, विभागवार प्रगति तथा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की स्थिति की गहन समीक्षा कर अधिकारियों को समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कृषि विभाग को जैविक खेती की प्रगति की जानकारी लेते हुए प्रत्येक गुरुवार को “प्राकृतिक एवं जैविक हाट बाजार” आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीएम सुश्री अलका एक्का, संयुक्त कलेक्टर सुश्री मेघा शर्मा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री नेहा सोनी,उप कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, प्रेक्षा पाठक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


