राज्य कृषि समाचार (State News)

पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने की शपथ दिलाई

05 जून 2023, खरगोन: पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने की शपथ दिलाई – कृषि विज्ञान केंद्र खरगोन द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेगांव ब्लॉक के ग्राम दसनावल में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जी एस कुलमी, वैज्ञानिक डॉ आरके सिंह, श्री विनोद मितोलिया एवं श्री संतोष पटेल की उपस्थिति में किसान भाइयों को पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए शपथ दिलाई गई। किसान भाइयों को पर्यावरण के अनुकूल खेती करने के लिए प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

वर्तमान में दिन प्रतिदिन पर्यावरण में हो रहे बदलाव को देखते हुए किसान भाइयों को समझाईश दी गई कि अपने आसपास के वातावरण में अधिक से अधिक पौधों का रोपण किया जाए, जिससे पर्यावरण को सुदृढ़ बनाया जा सके। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसान भाइयों को लगभग 100 फल और वानिकी पौधों का वितरण भी किया गया एवं किसान भाइयों के खेतों के आसपास कुछ वृक्षारोपण का भी कार्य किया गया और किसानों से उसे जीवित रखने का वचन भी लिया गया। इस मौके पर गाँव के प्रगतिशील कृषक श्री दिलीप पाटीदार, श्री रमेश पाटीदार, श्री कडवा पाटीदार, श्री प्रेमचन्द पाटीदार सहित 40 किसानों ने भाग लिया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements