राज्य कृषि समाचार (State News)

दमोह जिले में जैविक/प्राकृतिक हाट बाजार से उपभोक्ता उत्साहित

08 जनवरी 2025, दमोह: दमोह जिले में जैविक/प्राकृतिक हाट बाजार से उपभोक्ता उत्साहित – दमोह जिले में जैविक/प्राकृतिक हाट बाजार लगाने में जैविक खेती करने वाले कृषकों को उचित दाम मिल रहे हैं, वहीं उपभोक्ताओं को जैविक/प्राकृतिक खेती उत्पाद हाट बाजार में उपलब्ध हो रहे हैं। जिससे कृषकों एवं उपभोक्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा  है । इसे और अधिक विनियमित करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इस आशय का अर्ध शासकीय पत्र कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के सचिव श्री एम सेलवेन्द्रन को लिखा है।

कलेक्टर ने  कहा कि जिले के जनप्रतिनिधियों, किसान संगठनों एवं जैविक/प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों की विशेष मांग एवं शासन की मंशा अनुसार जैविक/प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, कृषकों एवं उपभोक्ताओं को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा अनुपम पहल की गई। दमोह जिले में जैविक/प्राकृतिक हाट बाजार स्थल जटाशंकर पार्किंग दमोह में 08 दिसम्बर 2024 से निरन्तर प्रत्येक रविवार को प्रात: 10 बजे से शाम 04 बजे तक हाट बाजार का आयोजन किया जा रहा  है । जिसमें लगभग 18-20 कृषक जैविक/प्राकृतिक खेती के उत्पाद विक्रय हेतु लाते हैं एवं हाट बाजार में लगभग 350-400 उपभोक्ता सामग्री क्रय कर रहे हैं तथा प्रत्येक हाट बाजार में लगभग 40-50 हजार रुपये की बिक्री कृषकों की हो रही हैं।

दमोह जिले में जैविक/प्राकृतिक खेती उत्पाद हाट बाजार लगाने में कृषि विभाग के उप संचालक कृषि श्री  जितेन्द्र सिंह राजपूत, सहायक संचालक कृषि श्री जे.एल. प्रजापति, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालयीन श्री जी.पी.बेन, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दमोह श्री आर. के. जैन एवं कृषि विस्तार अधिकारी श्री पिंकु अहिरवार आदि अधिकारियों की महती भूमिका रही है ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements