कृषि में तकनीकी क्रांति: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सम्मेलन में कृषि यंत्रों की महत्ता पर जोर
30 अगस्त 2024, रायपुर: कृषि में तकनीकी क्रांति: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सम्मेलन में कृषि यंत्रों की महत्ता पर जोर – छत्तीसगढ़ के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने गुरुवार को कहा कि कृषि यंत्रों और आधुनिक तकनीक के विकास ने खेती में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है। रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कृषि अभियंताओं के दो दिवसीय 36वें राष्ट्रीय सम्मेलन सह संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि पहले किसान परंपरागत उपकरणों का उपयोग करते थे, लेकिन अब ट्रैक्टर चलित कल्टिवेटर, रोटावेटर, और कम्बाइन जैसी आधुनिक मशीनरी का उपयोग खेती को अधिक कुशल बना रहा है।
इस कार्यक्रम में देशभर से आए कृषि अभियंताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कृषि अभियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कृषि मंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रौद्योगिकी विकास और कृषि यंत्रीकरण की आवश्यकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई 65 नई जलवायु-लचीली फसल प्रजातियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये नई फसलें प्रतिकूल मौसम में भी अधिक उत्पादन देने में सक्षम हैं।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कृषि में मशीनरी के उपयोग की कमियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत में कृषि यंत्रों का उपयोग अन्य विकसित देशों की तुलना में कम है, लेकिन अब इसमें तेजी आ रही है। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित नवीन कृषि यंत्रों का उपयोग छत्तीसगढ़ के किसान कर रहे हैं, जिससे उनकी कृषि गतिविधियों में सुधार हो रहा है।
इस अवसर पर कृषि अभियंताओं के राष्ट्रीय सम्मेलन पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। साथ ही, बलराम जयंती समारोह के लिए एक ब्रोशर और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाशित पुस्तिका का भी अनावरण किया गया। इस सम्मेलन में कृषि के विभिन्न बहुप्रासंगिक विषयों जैसे फार्म मशीनरी, जल संरक्षण, कृषि प्रसंस्करण, और नवीन तकनीकों के उपयोग पर चर्चा की जाएगी।
समारोह में कृषि अभियंताओं, वैज्ञानिकों, उद्यमियों, और प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया, जो मिलकर कृषि में नवीनतम तकनीकों के उपयोग और किसानों की आय बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार करेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: