नामांतरण, सीमाकंन, बंटवारा के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें-कलेक्टर राजगढ़
27 मई 2024, राजगढ़: नामांतरण, सीमाकंन, बंटवारा के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें-कलेक्टर राजगढ़ – सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ श्री अंशुमन राज भी मौजूद रहें।
बैठक में कलेक्टर श्री दीक्षित ने राजस्व विभाग के कार्यों की तहसीलवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार कालीपीठ, नापानेरा, भोजपुर में नामांतरण, सीमांकन के लंबित प्रकरणों का एक सप्ताह में निराकरण करने को कहा। बैठक में उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को जहां भी हाईवे पर अतिक्रमण हो वहां अभियान चलाकर प्राथमिकता से अतिक्रमण हटाने एवं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह दांगी, डिप्टी कलेक्टर श्री रत्नेश श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ श्री गुलाब सिंह बद्येल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा सुश्री गीतांजलि शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर श्री सुशील कुमार सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।