राज्य कृषि समाचार (State News)

बमोरी ब्लॉक में रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग गतिशील

12 मई 2025, गुना: बमोरी ब्लॉक में रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग गतिशील –  गुना जिले के आकांक्षी विकासखंड बमोरी की भौगोलिक एवं प्राकृतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, जहां भूजल स्तर औसतन 500 फीट से अधिक की गहराई पर है तथा गर्मी के मौसम में यह और भी नीचे चला जाता है, वहाँ जल संरक्षण के स्थायी समाधान की दिशा में प्रशासन द्वारा ठोस पहल की जा रही है।

‘नीर निकेतन ‘पहल के अंतर्गत बमोरी विकासखंड की समस्त ग्राम पंचायतों में वर्षा जल के संचयन हेतु रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्राथमिकता के साथ शासकीय भवनों  जैसे शासकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवनों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जल संचयन संरचनाएं स्थापित की जा चुकी हैं। साथ ही, आमजन को भी प्रेरित करते हुए निजी आवासों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इस अभिनव पहल का उद्देश्य वर्षा जल को स्थानीय स्तर पर संचित कर भूजल स्तर में सुधार लाना, पेयजल संकट को दूर करना एवं दीर्घकालिक जल सुरक्षा सुनिश्चित करना है। प्रशासन द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग एवं जनभागीदारी के माध्यम से इस योजना को जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। विकासखंड स्तर पर समन्वयक अधिकारियों एवं तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता से इन कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है। यह पहल आने वाले समय में जल संकट से निपटने हेतु एक स्थायी समाधान के रूप में मिसाल बन सकती है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements