State News (राज्य कृषि समाचार)

नहर संभाग हरदा का ओसरा बंदी कार्यक्रम जारी

Share

07 अप्रैल 2023, हरदा: नहर संभाग हरदा का ओसरा बंदी कार्यक्रम जारी – मूंग सिंचाई के दौरान घोषित ऐलान क्षेत्र तक नहरों में सुगमता से जल प्रवाह उपलब्ध कराने के लिये नहर संभाग हरदा अंतर्गत ओसरा बंदी कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम अनुसार अलग -अलग दिन उपनहर बंद  रखी जाएगी।

कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग हरदा श्री डी.के. सिंह  ने बताया कि ओसरा बंदी कार्यक्रम अनुसार प्रत्येक सोमवार प्रातः 6 बजे से मंगलवार प्रातः 6 बजे तक खिड़की उपनहर बंद रहेगी। इसी प्रकार मंगलवार प्रातः 6 बजे से बुधवार प्रातः 6 बजे तक सामरधा व आलमपुर उपनहर तथा प्रत्येक बुधवार प्रातः 6 बजे से गुरूवार प्रातः 6 बजे तक छिदगांव, कनगांव, भीमगांव तथा कुकरावद उपनहर बंद रहेगी। इसके अलावा प्रत्येक गुरूवार प्रातः 6 बजे से शुक्रवार प्रातः 6 बजे तक दिनकरपुरा, बूंदड़ा व रहटाखुर्द उपनहर तथा प्रत्येक शुक्रवार प्रातः 6 बजे से शनिवार प्रातः 6 बजे तक माचक उपनहर बंद रहेगी तथा शेष दिनों में नहरें यथावत चालू रहेगी।  

मूंग सिंचाई के दौरान घोषित ऐलान क्षेत्र तक नहरों में सुगमता से जल प्रवाह उपलब्ध कराने के लिये नहर संभाग हरदा अंतर्गत ओसरा बंदी कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम अनुसार अलग -अलग दिन उपनहर बंद  रखी जाएगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *