छतरपुर जिले में खाद वितरण व भंडारण केंद्रों का निरीक्षण
23 सितम्बर 2025, छतरपुर: छतरपुर जिले में खाद वितरण व भंडारण केंद्रों का निरीक्षण – कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिलेभर में राजस्व अधिकारियों द्वारा खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही निजी उर्वरक विक्रेताओं को हिदायत दी है कि निर्धारित दरों पर ही खाद विक्रय करें और किसानों को रसीद दें।
शनिवार को जिले के अलग अलग स्थानों पर एसडीएम तहसीलदारों द्वारा उर्वरक का सुचारू रूप से वितरण सुनिश्चित कराने के लिए खाद वितरण सोसायटियों एवं अन्य निजी वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही खाद के स्टॉक मिलान करते हुए जांच की गई। एसडीएम बड़ामलहरा आयुष जैन द्वारा घुवारा मंडी स्थित डबल लॉक, सोसायटी एवं एक निजी दुकान का निरीक्षण किया गया।
तहसीलदार द्वारा समिति मुड़ेरी दुकान, कटहरा समिति, डबल लॉक चंदला, बिजावर सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया गया। मधुवन खाद केंद्र और जनता खाद केंद्र बाजना की दुकानों का निरीक्षण कृषि विभाग की टीम व निरीक्षक खाद की उपस्थिति में किया गया। साथ ही बाजना की दोनों दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर टीम द्वारा दुकानों को सील किया गया। इन दुकानों में निर्धारित दर से अधिक राशि लेने तथा समय पर खाद का वितरण न होने और स्टॉक भंडारण में अनियमितता पाई गई। जिला प्रशासन द्वारा किसानों से अपील की गई है कि निर्धारित दरों पर ही खाद खरीदें और रसीद प्राप्त करें।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture