राज्य कृषि समाचार (State News)

सीधी जिले के उपार्जन केंद्रों का किया जा रहा सतत निरीक्षण

21 जनवरी 2025, सीधी: सीधी जिले के उपार्जन केंद्रों का किया जा रहा सतत निरीक्षण – कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के सभी 42 उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण राजस्व विभाग के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहकारिता विभाग के सहकारिता निरीक्षक, खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तथा उपायुक्त सहकारिता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक, वेयरहाउसिंग के प्रबंधक के द्वारा किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर 20 उपार्जन केंद्रों द्वारा उपार्जन नीति अनुसार कार्य नहीं किए जाने के कारण संबंधित उपार्जन केंद्र के प्रभारी, ऑपरेटर एवं सर्वेयर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

जिला स्तर पर उपार्जन से संबंधित शिकायतों के निराकरण एवं गुणवत्ता आदि के परीक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। साथ ही खंड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में खण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिले के स्व सहायता समूह द्वारा संचालित 4 उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण हेतु राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार की ड्यूटी नोडल अधिकारी के रूप में लगाई गई है।

मौसम को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जित धान का सुरक्षित भंडारण एवं शीघ्रता से परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर द्वारा सभी उपार्जन केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उपार्जन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements