राज्य कृषि समाचार (State News)

नर्मदापुरम जिले के विपणन संघ के भंडारण केंद्रों में पर्याप्त रासायनिक खाद उपलब्ध

27 अगस्त 2024, नर्मदापुरम: नर्मदापुरम जिले के विपणन संघ के भंडारण केंद्रों में पर्याप्त रासायनिक खाद उपलब्ध – नर्मदापुरम जिला अंतर्गत विपणन संघ के 6 डबल लॉक  केंद्रों पर  पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।  कृषकों  से अपील है, कि आवश्यकता अनुसार विपणन संघ के गोदाम से नगद पर खाद प्राप्त कर सकते है। जिससे  कृषकों को समय पर रासायनिक खाद उपलब्ध हो सके।

गोदामों  में वर्तमान में भंडारित खाद बचत स्कंध की स्थिति इस प्रकार है- डबल लॉक केन्द्र नर्मदापुरम यूरिया 120, डीएपी काम्प्लेक्स  101, इटारसी केन्द्र यूरिया 148 डीएपी+काम्प्लेक्स 259, सेमरी हरचंद यूरिया 810, डीएपी काम्प्लेक्स 264,  बाबई  यूरिया 471 डीएपी काम्प्लेक्स 366, पिपरिया यूरिया 568 डीएपी काम्प्लेक्स 201, बानापुरा यूरिया 281 डीएपी काम्प्लेक्स 356 इस प्रकार जिले में कुल यूरिया 2398 मे टन एवं डीएपी काम्प्लेक्स 1547 मे टन, रासायनिक खाद उपलब्ध है। जिले में निरंतर पर्याप्त मात्रा में  उर्वरकों  की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है। आगामी रैक पिपरिया पॉइंट पर एच.यू.आर.एल. कम्पनी की भी रेक लगने वाली है, जिससे जिले के पिपरिया एवं सेमरी हरचंद डबल लॉक केंद्र को अतिरिक्त उर्वरक मिल सकेगा।

उपरोक्तानुसार सभी 6 डबल लॉक  केंद्रों  से कृषक मूल ऋण पुस्तिका दिखाकर एवं आधार कार्ड की प्रति प्रस्तुत कर नगद खाद प्राप्त कर सकते है। इन सभी  केंद्रों  पर  कृषकों   की सुविधा एवं समय की बचत हेतु ऑनलाइन भुगतान हेतु स्वाइप मशीन एवं क्‍यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर सकते  हैं ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements