राज्य कृषि समाचार (State News)

सागर जिले के उद्यानिकी कृषक शैक्षणिक भ्रमण पर पूना रवाना

28 अप्रैल 2023, सागर: सागर जिले के उद्यानिकी कृषक शैक्षणिक भ्रमण पर पूना रवाना – उद्यानिकी कृषकों को विभिन्न प्रकार की उन्नत तकनीक से परिचित कराने के लिए सागर जिले के 8 कृषकों एवं 2 ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को महाराष्ट्र के पूना स्थित संस्थानों में प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु श्री महेंद्र मोहन भट्ट ,उप संचालक (उद्यान ) सागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री रवीन्द्र देव चौबे ,मो रियाज, देवरी से उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि उद्यानिकी कृषकों का यह 8 सदस्यीय दल 25 से 30 अप्रैल तक भ्रमण पर रहकर उन्नत तकनीक से परिचित होगा । इस दल में ग्राउविअद्वय श्री अश्विनी मोडे और श्री अशोक कुमार मलारया कृषकों का यात्रा के दौरान मार्गदर्शन करेंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements