सोयाबीन बीज उत्पादन की तकनीकियों की जानकारी दी
31 मई 2023, बुरहानपुर: सोयाबीन बीज उत्पादन की तकनीकियों की जानकारी दी – गत दिनों कृषि विज्ञान केन्द्र बुरहानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संदीप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन के अन्तर्गत खरीफ फसलों की बीज उत्पादन तकनीकी पर सेवाकालीन प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण में विषय वस्तु विशेषज्ञ (आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन) श्री राहुल सतारकर द्वारा सोयाबीन के बीज उत्पादन की तकनीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बीज उत्पादन हेतु आवश्यक प्रक्रियाओं से प्रसार कार्यकताओं को अवगत कराया। इस अवसर पर वैज्ञानिक श्रीमती मेघा विभूते विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यानिकी), आनंद कृषि विश्वविद्यालय गुजरात से डॉ ए. पी. निनामा, डॉ रविकुमार, श्री अमोल देशमुख एवं 20 प्रसार कार्यकर्ताओं नेे सहभागिता की।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )