State News (राज्य कृषि समाचार)

दीपावली एवं चुनाव के कारण बंद रहेगी इंदौर की अनाज एवं सब्जी मंडी

Share

09 नवम्बर 2023, इंदौर: दीपावली एवं चुनाव के कारण बंद रहेगी इंदौर की अनाज एवं सब्जी मंडी – इंदौर में दीपावली एवं विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए लक्ष्मीबाई नगर, संयोगितागंज (छावनी) अनाज मंडी और देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी निर्धारित दिनों में बंद रहेगी। इन मण्डियों में मुहूर्त की नीलामी की तारीख भी तय कर दी गई है।

सहायक संचालक एवं सचिव कृषि उपज मंडी ने बताया कि लक्ष्मीबाई नगर मंडी 9 नवम्बर से 14 नवम्बर 2023 तक बंद रहेगी। 15 नवम्बर बुधवार को प्रातः 08:31 बजे मुहूर्त नीलामी कार्य प्रारंभ होगा। मंडी 16 नवम्बर एवं 17 नवम्बर 2023 को भी बंद रहेगी। इसी प्रकार संयोगितागंज (छावनी) मंडी में 10 नवम्बर से 17 नवम्बर 2023 तक अवकाश रहेगा एवं 18 नवम्बर 2023 को प्रातः: 08:31 पर मुहूर्त नीलामी कार्य प्रारंभ होगा।

बताया गया कि देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी प्रांगण में आलू प्याज सेक्टर में 12 नवम्बर से 14 नवम्बर तक कार्य बंद रहेगा। यहां 15 नवम्बर 2023 को प्रातः 10:51 पर मुहूर्त नीलामी कार्य प्रारंभ होगा। सब्जी, फल एवं फूल सेक्टर 13 नवम्बर 2023 को बंद रहेगा तथा मतदान होने से 17 नवम्बर 2023 को संपूर्ण मंडी प्रांगण में अवकाश रहेगा। कृषकों से आग्रह किया गया है कि असुविधा से बचने के लिये वे अवकाश के दिनों में अपनी उपज लेकर नहीं आयें। मण्डियां 18 नवम्बर से पूर्ववत चालू रहेंगी।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements