इंदौर जिले के सहकारी समिति (पैक्स) कर्मचारी कलमबंद हड़ताल पर
12 सितम्बर 2025, इंदौर: इंदौर जिले के सहकारी समिति (पैक्स) कर्मचारी कलमबंद हड़ताल पर – मध्यप्रदेश सहकारिता कर्मचारी महासंघ, भोपाल के आह्वान पर मप्र के साथ ही इंदौर जिले के सहकारी समिति ( पैक्स ) कर्मचारी भी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल पर चले गए हैं । फिलहाल यह आंदोलन 8 से 24 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विभिन्न जिलों में चरणबद्ध तरीके से कई जिलों के कलेक्टर कार्यालय , उपायुक्त सहकारिता तथा जिला सहकारी बैंकों के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। इस आंदोलन के दौरान इंदौर जिले की 120 सहकारी संस्थाएं एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकानें भी बंद रहेंगी। 26 सितंबर को जिले के पैक्स कर्मचारी भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री के निवास, विंध्याचल भवन का घेराव एवं धरना प्रदर्शन करेंगे और सामूहिक त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।
उल्लेखनीय है कि सहकारी समिति ( पैक्स ) कर्मचारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों 60 % कर्मचारियों का जिला बैंकों में चयन ,अक्टूबर 2023 से 34 जिलों के प्रति विक्रेता को 18 माह का 54 हज़ार का तत्काल भुगतान करने तथा बढ़ा हुआ वेतन जिन जिलों के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है, उन्हें शासन के आदेश अनुसार प्रति माह तुरंत भुगतान करने को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। सहकारी समिति कर्मचारियों का आक्रोश इस बात को लेकर है कि उक्त मांगों के आदेश प्रदेश स्तर से जारी हो चुके हैं , लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उक्त आदेशों की अवहेलना की जा रही है। इसीलिए राज्य के सभी कर्मचारी आंदोलन के प्रथम चरण में 8 से 24 सितंबर तक सहकारी संस्थाओं एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकानें बंद कर कलमबंद आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि सहकारी समिति ( पैक्स ) कर्मचारियों की इस हड़ताल से जिले की राशन दुकानों पर राशन नहीं बंटने से जहां जनता परेशान होगी , वहीं किसानों को सहकारी समितियों से उर्वरक का वितरण भी नहीं होने किसानों की परेशानियां और बढ़ जाएंगी। जबकि इन दिनों फसल को उर्वरक की बहुत ज़रूरत है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture