प्रचार-प्रसार प्रबंधन के माध्यम से सहकारी बैंक व्यवसाय बढ़ायें : श्री गुप्ता
22 जून 2022, भोपाल । प्रचार-प्रसार प्रबंधन के माध्यम से सहकारी बैंक व्यवसाय बढ़ायें : श्री गुप्ता – मप्र के 38 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं अपेक्स बैंक के संभागीय शाखा प्रबंधकों की अपेक्स बैंक मुख्यालय में प्रमुख सचिव, सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाएं एवं प्रशासक, अपेक्स बैंक श्री संजय गुप्ता की उपस्थिति में बैठक हुई।
श्री के.सी. गुप्ता ने निर्देशित किया कि हमारी अनेक योजनाएं राष्ट्रीयकृत बैंकों से बेहतर है, लेकिन समुचित प्रचार-प्रसार, ब्रांडिंग, व्यवसायिक कार्यदक्षता में निपुणता का अभाव एवं उचित विपणन व्यवस्था न हो पाने की वजह से प्रादेशिक/जिला सहकारी बैंक अपने व्यवसाय के संवद्र्धन में कारगर प्रयास कर पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ‘जीरो’ प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को ऋण उपलब्ध कराना, सभी प्रकार के ऋण शासकीय कर्मचारियों को मात्र 8 प्रतिशत ब्याज दर उपलब्ध कराना, सीबीएस के माध्यम से बैंकिंग का संचालन करना, सस्ते दरों पर लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराना जैसी अनेक योजनाएं हैं, जो वाणिज्यिक बैंकों की तुलना में सहकारी बैंकों द्वारा संचालित की जा रही है, जिन्हें उचित प्रबंधन व्यवस्था के माध्यम से प्रचार-प्रसार के आधुनिक संसाधनों यथा- वाट्सएप, सोशल मीडिया, पेम्पलेट, ब्रोशर एवं व्यक्तिगत सम्पर्क करके सहकारी बैंकों के कार्य-व्यवसाय को बढ़ाने की दिशा में सतत प्रयास किए जाएं।
अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री पी.एस. तिवारी ने बैठक में सभी से अपेक्षा की कि भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड एवं मध्य प्रदेश शासन से प्राप्त होने वाले नीति-निर्देशों के आधार पर अपेक्स बैंक द्वारा निरन्तर आप सभी को दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं।
संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री अरविन्द सिंह सेंगर, श्री बी.एस. शुक्ला, संयुक्त आयुक्त सहकारिता ने भी बैठक को सम्बोधित किया।
बैठक में अपेक्स बैंक के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती अरुणा दुबे, श्री के.के. द्विवेदी, उपायुक्त सहकारिता श्री उमेश तिवारी, सहायक महाप्रबंधकगण श्री आर.एस. चंदेल, डॉ. रवि ठक्कर, श्री के.टी. सज्जन के साथ अपेक्स बैंक के सभी संभागीय शाखा प्रबंधक, जिला बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहकारिता विभाग/बैंक के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।