राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: भीलवाड़ा में शासन सचिव ने कृषि योजनाओं की जमीनी हकीकत का लिया जायजा

11 नवंबर 2024, जयपुर: राजस्थान: भीलवाड़ा में शासन सचिव ने कृषि योजनाओं की जमीनी हकीकत का लिया जायजा – राजस्थान के शासन सचिव (कृषि एवं उद्यानिकी) और भीलवाड़ा जिला प्रभारी सचिव श्री राजन विशाल ने अपने दो दिवसीय दौरे में किसान हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर देते हुए प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण

श्री राजन विशाल ने भीलवाड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा कर वहां की विभिन्न इकाइयों जैसे क्रॉप कैफेटेरिया, मातृवृक्ष बगीचा (आंवला, बेर, अमरूद, नींबू), नर्सरी, नेपियर घास, प्राकृतिक खेती, वर्मीकम्पोस्ट, डेयरी, बकरी और मुर्गी पालन इकाइयों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन इकाइयों में उपयोग हो रहे नवीन बीज, जैविक खेती, और किसानों को योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की।

सहकारी समितियों और कृषि सेवा केंद्र का दौरा

शासन सचिव ने भीलवाड़ा की सहकारी समितियों में जाकर उर्वरक एवं बीज वितरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गुरला पंचायत समिति में संचालित किसान सेवा केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कृषि यंत्रों को बाजार दर से कम किराए पर उपलब्ध कराने और कस्टम हायरिंग सेंटर की जानकारी अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने पर जोर दिया।

किसान भवन और मंडी व्यवस्थाओं की जांच

कृषि उपज मंडी में किसानों के ठहरने की व्यवस्था और “किसान कलेवा योजना” के तहत भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुए, सचिव ने भोजन में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने ई-नाम कूपन योजना और अनाज नीलामी प्रक्रिया का भी अवलोकन किया, साथ ही तेल जांच के लिए स्वचलित मशीन का निरीक्षण किया।

इस दौरे के दौरान अतिरिक्त निदेशक कृषि श्री रामावतार शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि श्री जी.एल. कुमावत, और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सचिव के इस दौरे से क्षेत्र में कृषि योजनाओं की स्थिति और उनका लाभ किसानों तक पहुंचाने की प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements