कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी द्वारा रक्त अल्पता जागरूकता शिविरों का आयोजन
23 नवम्बर 2022, बड़वानी : कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी द्वारा रक्त अल्पता जागरूकता शिविरों का आयोजन – आदिवासी बहुल आंकाक्षी जिला बड़वानी में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषि प्रसार की गतिविधियों के साथ-साथ कृषक परिवारों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु सिकलसेल/एनीमिया/रक्त अल्पता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । जिले में यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के प्रमुख डाॅ एस.के. बड़ोदिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।
केन्द्र प्रमुख डाॅ. बड़ोदिया ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के सिकलसेल-एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत पाटी विकासखण्ड के चयनित ग्रामों चारपाटिया, देरवालिया, कदवालिया, सांवरियापानी एवं सिंधी खोदरी में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं । डाॅ. बड़ोदिया ने कहा कि कृषक एवं कृषक परिवार दिन-रात कृषि कार्य की व्यस्तता के कारण सिकलसेल/एनीमिया बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं। इस दिशा में केन्द्र द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर जिले के कृषकों को कृषि विकास के साथ-साथ कृषक परिवार के स्वास्थ्य विकास की दिशा में प्रयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिनों को पाटी विकासखण्ड के ग्राम कदवाल्या में सिकलसेल जागरूकता अभियान एवं स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया गया । जिसमें डाॅ. बड़ोदिया एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा उपस्थित कृषकों/कृषक महिला एवं बच्चों को सिकलसेल-एनीमिया के लक्षण , उपचार आदि की विस्तृत जानकारी देकर अधिक से अधिक हरी पत्तेदार सब्जियाॅं एवं फलों को आहार में शामिल करने की सलाह दी गयी। इस शिविर में लगभग 30 कृषक/महिला कृषक/बच्चों का जिला स्वास्थ्य विभाग बड़वानी के सहयोग से स्क्रीनिंग कर जाँच की गई ।
इस मौके पर डाॅ. बड़ोदिया द्वारा गेहूं एवं चना फसल में बीजोपचार कर बुवाई की सलाह देकर बीजोपचार की सम्पूर्ण जानकारी दी । केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ. डी. के. जैन शरद कालीन सब्जियों के अंतर्गत टमाटर, फूलगोभी में समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी दी । इस शिविर के दौरान लगभग 30 कृषक/महिला कृषक/बच्चों का जिला स्वास्थ्य विभाग बड़वानी के सहयोग से स्क्रीनिंग कर जाँच की गई । बड़वानी जिले में इन शिविरों के सफलतापूर्वक आयोजन में जिला स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ . अनिता सिंगारे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ देवेन्द्र वास्कले, चिकित्सा विभाग से श्री अनिल बड़ोले , कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के श्री रवीन्द्र सिकरवार, अनुसंधान अध्येता एवं जितेन्द्र अलावे, सहयोगी एवं भगंवतराव मण्डलोई कृषि महाविद्यालय से राॅवे कार्यक्रम अन्तर्गत आई छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सहयोग प्रदान किया ।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (19 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )