इन्दौर में किसानों को फ़सल बीमा से मिलेंगे डेढ़ सौ करोड़
02 अगस्त 2020, इन्दौर। इन्दौर में किसानों को फ़सल बीमा से मिलेंगे डेढ़ सौ करोड़ – मध्य प्रदेश के इंदौर ज़िले में गत वर्ष अतिवृष्टि एवं कीट व्याधि से ख़राब हुई सोयाबीन फ़सल की क्षतिपूर्ति राशि किसानों को वितरित की जाएगी। उप संचालक कृषि श्री रामेश्वर पटेल ने बताया है कि ज़िले में 88700 किसानों को लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की राशि प्रधानमंत्री फ़सल बीमा के तहत वितरित की जाएगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में कृषि विभाग जिला सहकारी बैंक औरऔर अन्य संबंधित बैंकों द्वारा इस संबंध में तैयारी की जा रही है उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर मध्यप्रदेश में लगभग 46 सौ करोड़ रुपये की राशि लगभग 20 लाख किसानों को वितरित की जाएगी।
महत्वपूर्ण खबर : जागरूकता के अभाव में किसान योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते