राज्य कृषि समाचार (State News)

इफको ने पेश किए नैनो फर्टिलाइजर

अहमदाबाद। उर्वरक क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको ने अपनी मातृ इकाई कलोल, गुजरात में आयोजित एक समारोह में नैनो प्रौद्योगिकी आधारित उत्पादों- नैनो नाइट्रोजन, नैनो जिंक व नैनो कॉपर का क्षेत्र परीक्षण शुरू करने की घोषणा की। केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर,पोत परिवहन (स्वतंत्र प्रभार) तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया,पंचायती राज और कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला, गुजरात के उप मुख्यमंत्री श्री नितिन पटेल, गुजरात सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कुटीर उद्योग, प्रिंटिंग व स्टेशनरी मंत्री श्री जयेश रदाडिय़ा, इफको के अध्यक्ष श्री बी.एस. नकई,  इफको के उपाध्यक्ष श्री दिलीप संघाणी तथा इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में इन नैनो उत्पादों को क्षेत्र परीक्षण हेतु लॉन्च किया गया। 

कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से प्रगतिशील किसान शामिल हुए। इन किसानों को नैनो उत्पादों की इस नई शृंखला से परिचित कराया गया और उनके देशव्यापी क्षेत्र परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई। इन उत्पादों को कलोल स्थित इफको के अत्याधुनिक नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (एनबीआरसी) में देसी तकनीक से विकसित किया गया है। नैनो संरचना से निर्मित ये उत्पाद पौधों को असरदार पोषण प्रदान करते हैं।

डॉ. अवस्थी

उद्घाटन वक्तव्य में इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि इन उत्पादों के लॉन्च के प्रथम चरण में आईसीएआर तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से नियंत्रित स्थितियों में इनका क्षेत्र परीक्षण किया जाएगा। इस चरण के लिए इफको ने तीन प्रकार के नैनो उत्पाद विकसित किए हैं।

नैनो उत्पादों के लाभ

  • परंपरागत रसायनिक उर्वरकों की तुलना में 50 प्रतिशत तक कम खपत।
  • 15-30 प्रतिशत अधिक पैदावार।
  • मिट्टी की सेहत में सुधार।
  • ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी।
  •   पर्यावरण हितैषी।

नैनो नाइट्रोजन

पहला इफको नैनो नाइट्रोजन है जिसे यूरिया के विकल्प के रूप में विकसित किया गया है। सही तरीके से प्रयोग करने पर यह यूरिया की खपत को 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है।

नैनो जिंक

दूसरा उत्पाद इफको नैनो जिंक है जिसे मौजूदा उपलब्ध जिंक उर्वरक के विकल्प के रूप में विकसित किया गया है। इस उत्पाद का केवल 10 ग्राम एक हैक्टेयर भूमि के लिए पर्याप्त है और इससे एनपीके उर्वरक की खपत 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगी।

नैनो कॉपर

तीसरा उत्पाद इफको नैनो कॉपर है जो पौधे को पोषण और सुरक्षा दोनों प्रदान करता है। यह पौधे में हानिकारक कीटों के विरूद्ध प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित करता है। इससे पौधे में ग्रोथ हारमोन की सक्रियता बढ़ती है जिससे पौधे का विकास तेजी से होता है।

कब और कैसे करे नैनो यूरिया का उपयोग

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *