अगर आप ऑर्गेनिक खेती को अपनाना चाहते हैं, तो यह है महत्वपूर्ण जानकारी
04 दिसंबर 2025, भोपाल: अगर आप ऑर्गेनिक खेती को अपनाना चाहते हैं, तो यह है महत्वपूर्ण जानकारी – देश के जो भी किसान भाई ऑर्गेनिक खेती को अपनाना चाहते है तो यह महत्वपूर्ण जानकारी ऐसे ही किसानों के लिए है क्योंकि सरकार की तरफ से किसानों को इसके लिए ऐसी सौगात दी जा रही है जिसका लाभ किसान आसानी से ले सकते है.
सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना को लेकर आयी है, जिसके तहत किसानों और पशुपालकों को वर्मी कम्पोस्ट यूनिट निर्माण पर सरकार 50% तक की सब्सिडी की छूट प्रदान करेंगी और इस योजना के माध्यम से किसानों को विशेष लाभ होगा अभी तक किसान भाई महंगे रासायनिक खादों पर निर्भर थे, लेकिन वह सरकार की इस योजना की वित्तीय सहायता से कम लागत में अच्छी पैदावार पा सकेंगे और अपनी इनकम में भी इजाफा कर सकेंगे.
कृषि विभाग का यह मानना है कि इस योजना से किसानों को लंबे समय तक लाभ होगा वह आर्थिक रुप से मजबूत होगे. वहीं वर्मी कम्पोस्ट यूनिट एक बार तैयार होने पर किसानों को कई वर्षों तक प्राकृतिक खाद उपलब्ध कराती रहती है और इसमें किसान भाइयों का अतिरिक्त खर्च भी बेहद कम आता है. गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना का लाभ वह किसान उठा सकते हैं, जिनके पास कम से कम तीन गोवंश उपलब्ध हों साथ ही वहीं, कृषि विभाग के अनुसार इससे गोवंश संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी और साथ ही किसान भाई अपने खेतों में बड़ी आसानी से बड़ी ही कम लागत में जैविक खाद तैयार कर पाएंगे. इस योजना में अप्लाई करने के लिए किसान किसान साथी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. जिन किसान भाइयों के इस योजना में आवेदन करना है वह इन दस्तावेजों जिनमें- ई-साइन, जमाबंदी और पहचान प्रमाण जैसे आवश्यक दस्तावेज अपने साथ जरुर लेकर जाए. किसान अगर वर्मी कम्पोस्ट को अपनाते है, तो वह खेती की लागत में कमी कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.
वर्मी कम्पोस्ट के इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि होगी.
किसान भाई अगर वर्मी कम्पोस्ट पर ही निर्भर हो जाते हैं, तो वह फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार कर सकते हैं. वहीं इस वित्तीय सहायता से किसान बाजार में जैविक उत्पादों की ऊंची कीमत की खरीद से बच सकते हैं. जैविक खेती करने से किसानों के खेतों में लंबे समय तक पोषक तत्व उपलब्ध रहते हैं.
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


