राज्य कृषि समाचार (State News)

बागवानी उत्पादन 28 करोड़ टन होने की संभावना

नई दिल्ली। भारत का बागवानी उत्पादन करीब 28.732 करोड़ टन रहने की संभावना है, जिससे 2016-17 में खाद्यान्न के कुल उत्पादन में बढ़त जारी रहेगी। हालांकि इस दौरान सब्जियों के उत्पादन में मामूली गिरावट आने की संभावना है। खाद्यान्न उत्पादन 27 करोड़ टन से ज्यादा रहने का अनुमान लगाया गया है। बागवानी के तहत 2016-17 में फलों का उत्पादन 9.172 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो पिछले साल 9.018 करोड़ टन था।
2016-17 मेंं सब्जियों का उत्पादन पहले अग्रिम अनुमानों के मुताबिक 16.859 करोड़ टन रहने की उम्मीद है, जो पिछले साल 16.906 करोड़ टन था। इसके उत्पादन में एक प्रतिशत से थोड़ी कम गिरावट आने की संभावना है। अन्य उत्पादों में रोपड़ वाली फसलें, मसाले, फूल शामिल हैं। पिछले कुछ साल से बागवानी उत्पादन खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में ज्यादा रहा है, जबकि 2014 और 2015 में लगातार सूखे की स्थिति रही। पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक खरीफ के अनाज का उत्पादन करीब 13.503 करोड़ टन था, जो अब तक का उच्चतम स्तर है, वहीं रबी का भी रिकॉर्ड उत्पादन होने की उम्मीद है क्योंकि दलहन और गेहूं का रकबा बढ़ा है। भारत का बागवानी उत्पादन पिछले कुछ साल से लगातार बढ़ रहा है, लेकिन चीन की तुलना में भारत का उत्पादन बहुत कम है।

पाले से फसलों के बचाव के उपाय

इस साल देश में सामान्य मानसून रहने की संभावना

Advertisements