State News (राज्य कृषि समाचार)

सोनालीका की सिकंदर सीरीज को शानदार प्रतिसाद

Share

भोपाल। भारतीय ट्रैक्टर उद्योग की तीसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर कम्पनी सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लि. ने सुसनेर मेें नई  सोनालीका सिकंदर सीरीज लांच की। सोनालीका के अधिकृत विक्रेता मे. पाटीदार ट्रैक्टर्स के शो रूम पर आयोजित कार्यक्रम में नवरात्रि के शुभारंभ के साथ 11 ट्रैक्टरों की डिलीवरी की गई।
सोनालीका ने सिकंदर सीरीज 61 मॉडिफिकेशन के साथ प्रस्तुत की है। यह सबसे कमडीजल में सबसे अधिक ताकत और रफ्तार देने वाला ट्रैक्टर मॉडल है। सिकंदर खेत और सड़क पर एक समान काम करता है। आगर के श्री मनमोहन पाटीदार कहते हैं कि सिकंदर की तकत और रफ्तार के आगे सारे ट्रैक्टर फैल हैं। इसका हैवी ड्यूटी माइलेज इंजिन ज्यादा ताकत, कम डीजल खपत और अधिक रफ्तार देता है। नलखेड़ा के श्री श्याम पाटीदार के अनुसार सिकंदर गीली मिट्टी पर भी सफलतापूर्वक कार्य करता है। इसकी लिफ्टिंग की शक्ति भारी से भारी काम को भी आसान बना देती है। पाटीदार ट्रैक्टर्स के संचालक श्री त्रिलोकचंद पाटीदार ने बताया कि सिकंदर सीरीज को किसानों का शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। इसी कारण लांचिंग के साथ ही 10 ट्रैक्टरों की बुकिंग भी हुई हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *