सोनालीका का किसान मिलन समारोह सम्पन्न – नई सिकंदर सीरीज लांच
भोपाल। भारतीय ट्रैक्टर बाजार में तेजी से प्रगति करती ट्रैक्टर निर्माता सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लि. ने विगत दिनों शुजालपुर में आयोजित किसान मिलन समारोह में नई सिकंदर सीरीज की लांचिंग की।
सोनालीका के अधिकृत विक्रेता खीची ट्रैक्टर्स एंड मोटर्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कम्पनी के जोनल हेड श्री आर.पी. गंगवार, एक्सचेंज हेड श्री समीर त्रिवेदी, असिस्टेंट रीजनल मैनेजर श्री राजकुमार शर्मा, टैरेटरी मैनेजर श्री रोहित शर्मा, अधिकृत विक्रेतागण श्री अनिल खीची शुजालपुर, श्री नवीन जैन आगर, श्री त्रिलोकचंद पाटीदार सुसनेर उपस्थित थे। कार्यक्रम में 500 किसानों ने भाग लिया। श्री गंगवार ने कहा कि मध्यप्रदेश में सोनालीका ट्रैक्टर की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। सोनालीका वर्ष दर वर्ष अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज करा रही है।
हमारे ट्रैक्टरों ने बड़े आकार के इंजनों और अधिक टार्क, ईंधन की कम खपत तथा अधिक रफ्तार के बलबूते उद्योग में अपनी साख बनायी है। किसान मिलन समारोह में सोनालीका का नया ट्रैक्टर मॉडल सिकंदर भी प्रस्तुत किया गया। सिकंदर सबसे कम डीजल सबसे ज्यादा ताकत और रफ्तार वाला ट्रैक्टर है। यह खेत अथवा सड़क दोनों जगह एक समान काम करता है। कार्यक्रम में 5 ट्रैक्टरों की डिलेवरी एवं 18 ट्रैक्टरों की बुकिंग की गई।
सिकंदर की विशेषता
|