सोनालीका ट्रैक्टर्स ने पहली छमाही में किया 50,000 ट्रैक्टरों का आंकड़ा पार – सोनालीका ने अपना सर्वोच्च मुकाम हासिल किया
नई दिल्ली। सोनालीका ट्रैक्टर्स के निर्माता इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लि. ने सितम्बर 2017 के दौरान 57.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल 50,002 ट्रैक्टरों की बिक्री कर अब तक सर्वाधिक ट्रैक्टर बेचने का रिकार्ड भी दर्ज कराया है। सितम्बर के दौरान 13830 ट्रैक्टरों की बिक्री (घरेलू व निर्यात) के साथ 57.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 40258 ट्रैक्टर बेचे थे। इस प्रकार 24.2 प्रतिशत का विकास किया है।
श्री रमन मित्तल, कार्यकारी निदेशक, सोनालीका आईटीएल ने कहा, हम हर साल नए ट्रैक्टरों को बाजार में उतारने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। विभिन्न एचपी श्रेणियों पर ध्यान केन्द्रित किया है। हमारे ट्रैक्टर आज देश-विदेश के विभिन्न बाजारों में प्रगति पसंद किसानों की पहली बसंद बन चुके हैं। हमारा ध्यान इस पर रहता है कि ट्रैक्टर किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायक साबित हों। इसी का नतीजा है कि हमने घरेलू बाजार में, वित्त वर्ष 2016-17 में 18 प्रतिशत, 2017-18 की पहली तिमाही में 18.5 प्रतिशत, अगस्त 2017 के दौरान 31 प्रतिशत और सितम्बर 2017 के दौरान 51.4 प्रतिशत विकास दर्ज कराया है।