राज्य कृषि समाचार (State News)

रतलाम में लहसुन आधारित उद्योग इकाई स्थापना पर अनुदान सहायता

12 जून 2024, रतलाम: रतलाम में लहसुन आधारित उद्योग इकाई स्थापना पर अनुदान सहायता – आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग ऑनलाइन योजना में एक जिला एक उत्पाद हेतु चयनित लहसुन फसल आधारित उद्योग की स्थापना पर इकाई लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए  अनुदान सहायता बैंक लोन पर प्रदान की जाएगी।

उप संचालक उद्यानिकी श्री टी.सी. वास्कले ने बताया कि योजना के लिए पात्रता में व्यक्तिगत, स्वयं सहायता समूह, फार्मर, प्रोड्यूसर, ऑर्गनाइजेशन, पंजीकृत संस्थाएं तथा मंडी सम्मिलित हैं। इसी प्रकार गैर एक जिला एक उत्पाद इकाइयों के अंतर्गत समस्त प्रकार के मसाले से संबंधित इकाई, डेयरी उत्पादों से संबंधित  इकाइयां  एवं समस्त प्रकार की प्रसंस्करण  इकाइयों  पर अनुदान दिया जाएगा।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements