कृषि उत्पादन आयुक्त ने सोयाबीन उत्पादकता बढ़ाने के निर्देश दिये
08 जून 2023, शाजापुर: कृषि उत्पादन आयुक्त ने सोयाबीन उत्पादकता बढ़ाने के निर्देश दिये – राज्य कृषि उत्पादन आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से उज्जैन संभाग के कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी विकास मत्स्य पालन विभाग की समीक्षा की।समीक्षा में कृषि उत्पादन आयुक्त ने सोयाबीन की उत्पादकता को बढ़ाने तथा इस वर्ष बेमौसम वर्षा एवं पूर्वानुमान अनुसार कम अवधि वाली फसलों का चयन कर किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री किशोर कन्याल, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, उद्यानिकी उपसंचालक श्री मनीष चौहान, पशुपालन उपसंचालक डॉ. एसके श्रीवास्तव, सहकारिता उपायुक्त श्री ओपी गुप्ता, सीसीबी सीईओ श्री आरके दुबे, मत्स्य विभाग से श्री किशोर महाजन, डीएमओ श्री प्रवीण रघुवंशी, एमपी एग्रो से श्री शैलेन्द्र केदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )