राज्य कृषि समाचार (State News)

हार्वेस्टर, ट्रेक्टर चालकों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

5 मई 2021, बालोद, छत्तीसगढ़ हार्वेस्टर, ट्रेक्टर चालकों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अन्य राज्यों/जिलों से फसल कटाई के लिए  आने वाले (हार्वेस्टर/थ्रेसर/ट्रेक्टर) व्यक्तियों के लिए पिछले 72 घंटे के भीतर के आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक करने के आदेश दिए हैं।

निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही उन्हें गंतव्य स्थान में जाने की अनुमति होगी। अन्यथा उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा  ,यदि किसी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई जाती है तो ऐसे व्यक्ति के लिए  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाईन अनुसार कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Advertisements