राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा: हिंदी केवल भाषा नहीं, मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है
03 अक्टूबर 2024, भोपाल: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा: हिंदी केवल भाषा नहीं, मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है – मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि हिन्दी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि माँ भारती के मस्तक की बिंदी है। यह भावनाओं की अभिव्यक्ति और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भक्ति है। राज्यपाल श्री पटेल हिन्दी भवन में आयोजित हिन्दीतर भाषी हिन्दी सेवी सम्मान समारोह में शामिल हुए, जिसका आयोजन मध्यप्रदेश राष्ट्र भाषा प्रचार समिति द्वारा किया गया था। उन्होंने हिन्दी के प्रसार और विकास के लिए क्षेत्रीय शब्दों के हिन्दीकरण और सरलीकरण पर जोर दिया।
श्री अशोक मनवानी को मिला हुकुमदेवी पुरस्कार
इस अवसर पर मध्यप्रदेश राष्ट्र भाषा प्रचार समिति का हिन्दी सेवी सम्मान समारोह में जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक एवं लेखक श्री अशोक मनवानी को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। अशोक मनवानी को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्व हुकुम देवी प्रकाश चंद्र कपूर पुरस्कार से नवाजा। पटेल ने कहा की हिंदी सेवियों ने हिंदी ही नहीं राष्ट्र की सेवा की है। उन्होंने समस्त सम्मानित लेखकों को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा, हिंदी भवन के प्रमुख कैलाश चंद्र पंत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
श्री पटेल ने समारोह में सम्मानित साहित्यकारों, प्रशासनिक अधिकारियों, हिन्दी सेवा साधकों और युवा साहित्यकारों को बधाई देते हुए कहा कि हिन्दी का प्रसार पिछले कुछ दशकों में अहिन्दी भाषी राज्यों और विदेशों में भी तेजी से बढ़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की, जिन्होंने वैश्विक मंचों पर हिन्दी को विशेष पहचान दिलाई है। राज्यपाल ने कहा, “जब प्रधानमंत्री मोदी विश्व मंच पर हिन्दी में बोलते हैं, तो पूरा विश्व ध्यान से सुनता है।” उन्होंने नई शिक्षा नीति में हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में अध्ययन-अध्यापन के अवसरों को बढ़ाने पर भी प्रकाश डाला।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: